भारत के लोकतंत्र के आधार है बापू और शास्त्री जी-: आनंद पवार
गांधी-शास्त्री जयंती पर राजीव युवा मितान क्लब भोथली द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
धमतरी। ग्राम भोथली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राजीव युवा मितान क्लब द्वारा पौधरोपण, लोकतंत्र में मतदान पर निबंध,स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता,छत्तीसगढिय़ा नृत्य प्रतियोगिता, खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव आनंद पवार उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक गणेश प्रसाद ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रांत पवार सचिव जिला कांग्रेस कमेटी,गौतम वाधवानी प्रदेश महासचिव एनएसयूआई, तुषार जैस आईटी सेल जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, शिक्षक गोपेश्वर साहू उपस्थित रहे। युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि आज उन दो महापुरुषों की जयंती है जिन्होंने इस देश में लोकतंत्र की आधारशिला को मजबूती से रखने का काम किया,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर इस देश की आज़ादी के लिए अहम योगदान दिया और शास्त्री जी जिन्होंने देश को एक ऐसे समय में संभाला जब देश में अन्न का संकट था,उन्होंने पूरे देश को एकजुट कर उस समस्या से लडऩे और जीतने के काबिल बनाया। इस कार्यक्रम में चित्रकला में प्रथम स्थान अंजली जोशी दितीय स्थान कुमारी सोनी तृतीय स्थान पुष्पलता साहू निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीतू चेलक दितीय स्थान कुमारी सोनी स्लोगन नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी डेमिन दितीय स्थान नेहा चेलक तृतीय स्थान अंजली जोशी एकल छत्तीसगढिय़ा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी प्रेमलता दितिय कुमारी दिशा तृतीय कुमारी राशि सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में लता साहू एंड ग्रुप रही राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लुकेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष उमेश सोनबेर, सचिव दीपक दास,अर्जुन साहू, रवि सेन,खिलावन साहू, पुरुषोत्तम मानिकपुरी,तरुण कुमार, एस कुमार आर्यन बघेल आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।