विशेष बच्चो ने राम,सीता,हनुमान का रूप धारण कर सार्थक स्कूल में हर्षोउल्लास मनाया दीपावली उत्सव
धमतरी मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में दीपों का त्यौहार दीपावली उत्सव हर्षोल्हास के साथ मनाया गया।सार्थक के विशेष बच्चों ने प्रभु श्रीराम के वनवास से अयोध्या लौटने पर उनके स्वागत का नाट्य रूपांतरण कर मनमोहक प्रस्तुति दी.सर्वप्रथम श्रीराम की वेषभूषा में निखिल, माता सीता -हर्षिता, लक्ष्मण -एकलव्य और हनुमान के वेश में तनिश आए। प्रशिक्षकों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए सभी बच्चों ने अवध में राम आए हैं. गीत गाकर उनका स्वागत किया। उसके पश्चात भरत की भूमिका में अर्जुन, एवं शत्रुघ्न बने नेमेश ने फूलों से सजी थाली में प्रभु श्रीराम के चरणों को पखारकर उनको गले लगाया। ।श्रीरामऔर सीताजी को उनके आसन में बिठाया। सार्थक अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी, सचिव स्नेहा राठौड़, सहसचिव वर्षा खंडेलवाल ने श्री राम जी की आरती की और सभी बच्चो ने ” श्री राम चंद्र की जय” का जयकारा लगाया।प्रीति, यज्ञदत्त, मनीषा, वत्सला, श्वेता, देवश्री, सरिता ने अपनी कला प्रशिक्षिका गीतांजलि देवी गुप्ता के निर्देशन में सुंदर रंगोली सजाई थी.प्रशिक्षकों के निर्देशन में बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति से वर्षा खंडेलवाल बेहद प्रभावित हुईं। बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु प्रशिक्षकों के नियमित प्रयास की सराहना करते हुए सार्थक स्कूल को नई ऊंचाइयों हासिल करने की शुभकामनाएं दी। सचिव स्नेहा राठौड़ ने बच्चों के पालकों का आभार व्यक्त किया, उनके सहयोग से ही प्रशिक्षक बच्चो को सुंदर तैयार कर पाए थे।तत्पश्चात् सभी बच्चों ने नेहरु प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक नोमेश साहू, एवं शिक्षक थॉमस साहू, निरेश ध्रुव , शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक श्री देवांगन एवं सार्थक स्कूल के प्रशिक्षक मैथिली गोडे़, गीतांजलि देवी, मुकेश चौधरी,स्वीटी सोनी, देविका दीवान, तथा सार्थक सदस्यों के साथ मिलकर दीप जलाए साथ में अनार, चकरी, फुलझडियां जलाकर दीपावली की खुशियां बांटी। सभी बच्चों को नाश्ता कराया गया। चॉकलेट और बिस्किट पैकेट उपहार स्वरूप दिए गए। बच्चे दिवाली उत्सव में बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनैना गोडे़ , आकाश आहूजा का सहयोग रहा।