Uncategorized
कृषि उपज मंडी व थोक सब्जी मंडी में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू ने किया जनसम्पर्क, माँगा समर्थन
धमतरी – कृषि उपज मंडी और ठोक सब्जी बाजार श्यामतराई में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू पहुंची जहाँ उन्होंने किसानों से मुलाकात कर जनसम्पर्क किया.उन्होंने भाजपा के संकल्प और मोदी की गारंटी की जानकारी देते हुए समर्थन माँगा.जनसम्पर्क के दौरान नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पार्षद दीपक गजेन्द्र, दौलत वाधवानी, धनीराम साहू,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकला नील पटेल, प्यारेलाल सिन्हा, लोकेश्वर रायपुरया, प्रीतम साहू, अमर सिंह, हेमलाल निषाद, दिनेश नेताम, गजेन्द्र निर्मलकर, रामकुमार साहू, योगेश कोसरिया, परमानंद साहू आदि उपस्थित रहे।