कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू के पक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी में किया रोड शो,आमदी में की सभा
धमतरी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने धमतरी पहुंचे.बता दे कि गरियाबंद से होते हुए मुख्यमंत्री धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा पहुंचे जंहा ग्राम सांकरा में उन्होंने आम सभा ली.इसके पश्चात् हेलीकॉप्टर के माध्यम से रुद्री हेलीपेड पहुंचे जंहा कांग्रेसियो द्वारा उनका स्वागत किया गया.इसके बाद माँ विंध्यवासिनी मंदिर के पास से उन्होंने खुले वाहन में रोड शो प्रारम्भ किया जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रत्नाबांधा पहुंचा.फिर वे आमदी के लिए रवाना हुए जंहा उन्होंने आमसभा को सम्बोधित किया.रोड शो के दौरान कांग्रेसी मौजूद रहे.रोड शो के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया.साथ ही जनता को कांग्रेस प्रत्याशी को ही वोट देने की अपील की गई.इस दौरान पुलिस द्वारा तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.