Uncategorized
बाबा घांसीदास ने छुआ-छूत को समाज से समाप्त करने, नशापान और जीव हत्या नहीं करने का संदेश दिया है : निलेश लूनिया
धमतरी।बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर समाज जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शहर भाजपा मंडल महामंत्री निलेश लूनिया ने कहा कि बाबा जी ने जात पात से दूर रहने छुआ-छूत को समाज से समाप्त करने नशापान और जीव हत्या नहीं करने समाज में शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने संदेश दिया था। बाबाजी का मानना था कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक रूप से समान हैसियत रखता है।वे पशुओं से भी प्रेम करने की सीख देते थे। वे उन पर क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने के खिलाफ थे।