Uncategorized
जिले में अब तक 68 हजार 798 किसानों से 3 लाख 2 हज़ार 760 मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी
धमतरी 18 दिसंबर 2024/समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से धान खरीदी की जा रही है।जिले मे खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 के तहत 100 धान उपार्जन केंद्रों में सुव्यवस्थित रूप से धान उपार्जन किया जा रहा है। खाद्य अधिकारी श्री बसंत कोर्राम ने बताया कि जिले में अब तक 68 हजार 798 किसानों से कुल 3 लाख 02 हजार 760.12 मीट्रिक टन धान खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मिलर्स द्वारा जिले में एक कुल लाख 3 हज़ार 526.82 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।