प्राचीन राम मंदिर में महापौर निधि से 5लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन हुआ
धमतरी. दो हजार वर्ष इतवारी बाजार स्थित किले के प्राचीन श्री रामचंद्र जी मंदिर का कार्य प्रारंभ है बीच में रामनवमी के अवसर पर धमतरी नगर के जनप्रतिनिधि सामाजिक धर्म प्रेमी गणमान्य लोगो को मंदिर आमंत्रित किया गया था जिसमे मंदिर प्रांगण जीनाउद्धार के लिय पूजा अर्चना के साथ राम शीला का नीव रखा गया.
इस आयोजन में धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने अपने निधि से 5लाख देने की घोषणा की साथ ही पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा 1लाख धर्म सेवक माधवराव ऋतुराज पवार ने भी 1लाख 11हजार की घोषणा की साथ अन्य श्रद्धालु ओ ने भी मंदिर को के लिय अपनी राशि दी वर्तमान ने प्रथम कार्य में नगर निगम के महापौर विजय देवांगन जी के महापौर निधि से 5लाख की लागत से सामुदियक भवन अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन महापौर एम आई सी सदस्य एल्डर मेन पार्षद गणों मंदिर अध्यक्ष साथ ही ट्रस्टी द्वारा किया गया मंदिर में पूजा अर्चना के साथ कार्य की शुरुवात हो गई है इस अवसर पर राम मंदिर अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कृदत ने सभी अतिथि का स्वागत सम्मान किया और सभी का अभिवादन किया और इस कार्य के लिय धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी डा एन पी गुप्ता ने भी इस पुनीत कार्य के लिय बधाई दी इस अवसर पर एम आई सी सदस्य वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर राजेश पांडेय पार्षद नीलू पवार रामनवमी आयोजन समिति प्रमुख तीरथ राज फू टान सुदर्शन गुप्ता भूरा ग्वाल राजेंद्र श्रोती विनीत गुप्ता अभिमन्यु सिन्हा प्रदीप गुप्ता संतोष सोनी आशुतोष खरे अभिषेक शर्मा पिंटू अग्रवाल इंजीनियर लोमस देवांगन आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महासचिव सूरज तिवारी आभार ट्रस्टी विक्रांत शर्मा ने किया.