शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसे मूलभूत जरूरतों के लिए विधायक अजय चन्द्राकर कर रहे हैं गंभीरता से प्रयास
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। विधायक अजय चन्द्राकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसे मूलभूत जरूरतों के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। अनुपूरक बजट उपतहसील सिर्री मे नवीन महाविद्यालय अर्थात कालेज की घोषणा हुईं हैं। इस घोषणा से उप तहसील सिर्री के अन्तर्गत आने वाले 18 गांवो के ग्रामीणों मे हर्ष है। चिवरी, गोजी और सिवनीकला के भाजपा नेताओ ने रायपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर का आभार व्यक्त किया। इस बीच श्री चंद्राकार ने कहा कि कुरूद विधानसभा क्षेत्र समेत उपतहसील सिर्री के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामो मे अगले पांच सालों से विकास की गंगा बहेगी। नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना प्रदेश मे जोर शोर से चल रहा है। महतारी वंदन योजना से प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। किसानों को सही और वाजिब दाम मिल रहा है। इस दौरान सिवनीकला के पूर्व जनपद सदस्य सुशील कुमार साहू, वरिष्ठ नेता दाऊ टकेश्वर चंद्राकार, गोजी के युवा सरपंच थानेश्वर तारक, चिवरी के डाक्टर गणेश तारक, महेश कुमार साहू, दीप साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे।