स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाने केंद्र सरकार को करनी चाहिए पहल– कांग्रेस पार्षद
धमतरी /स्वच्छता दीदीयो के धरना प्रदर्शन में जाने से शहर एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई इस पर कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने कहा कि लोकतंत्र में अपने मांगो को रखने का सबका अधिकार है , स्वच्छ भारत मिशन योजना केंद्र और राज्य सरकार के तहत चलने स्वच्छता ,सफाई के प्रति जागरूकता लाने की महत्वपूर्ण योजना है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही समुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहे स्वच्छता दीदियों का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर छै हजार कर दिया केंद्र सरकार को भी इस दिशा में कदम उठा कर स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाना चाहिए,*नगर निगम धमतरी की छवि धूमिल करने की कोशिश*पार्षद नीलू पावर ने कहा की स्वच्छता दीदीयो का धरना प्रदर्शन केवल धमतरी में ही हो रहा है प्रदेश में अन्य किसी जगह कोई प्रदर्शन नही हो रहा ।नगर निगम धमतरी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है *सांसद,विधायक निवास स्थान के सामने करे प्रदर्शन*पार्षद राही नारायण यादव ने कहा की स्वच्छता दीदियों के काम में न आने से सफाई व्यवस्था चरमरा सी गई है। राज्य सरकार ने वेतन बढ़ा दिया है केंद्र में बीजेपी की सरकार है स्वच्छता दीदियों को धमतरी विधायक, सांसद से मिलकर मानदेय बढ़ाने का मांग करनी चाहिए।
*केंद्र सरकार के खिलाफ करे प्रदर्शन*
पार्षद ज्योति वाल्मीकि ने कहा कि बढ़ती हुई महगाई पर रोक लगाने, अपना मानदेय बढ़ाने स्वच्छता दीदियों को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए।