संपर्क से समर्थन एवं घर-घर संपर्क अभियान
9 साल सेवा, सुशासन, और* *गरीब कल्याण।
धमतरी राष्ट्रब्यापी अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि( *बलिदान दिवस)के अवसर पर शीतला पारा एवं लाल बगीचा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस मनाया गया तत्पश्चात संपर्क अभियान एवं घर-घर संपर्क कर लोगों को मोदी जी के 9 साल बेमिसाल पर विस्तृत चर्चा करते हुए घर-घर जाकर संपर्क किए एवं वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध लोगों से मिलकर उन्हें भाजपा के लिए समर्थन का आह्वान किये। ताकि आगामी चुनाव में फिर से सुशासन की सरकार बने। प्रदेश और केंद्र दोनों जगह पर भाजपा की सरकार बनेगी तभी देश उन्नत एवं खुशहाल होगा।संपर्क में मुख्यतः सम्मानीय शांति लाल देवांगन जी श्री रामस्वरूप देवांगन जी श्री भूपेंद्र देवांगन जी श्री चंद्र प्रकाश ईशा श्रीमती रत्ना देवांगन श्री अमृत देवांगन जी के घर संपर्क कर उन्हें भाजपा के लिए समर्थन जुटाने का आह्वान किया गया साथ में केंद्र द्वारा प्रदत्त मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करवा कर उन्हें अपने आह्वान से जोड़ा गया। 9 साल में भाजपा की सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है उसकी विस्तृत जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम में डॉ बिथीका बिश्वास श्री वेदराम मारकंडे श्रीमती गीता शर्मा रितिका यादव श्री सोनू रामनाथ श्री गणेश विश्वकर्मा श्री उपेंद्र पटेल सरिता ध्रुव सुकमा पटेल संतोषी पटेल श्री बल्लू देवांगन श्री पवन देवांगन जी मुख्य रूप से उपस्थित थे