हरेली पर्व पर प्रभारी मंत्री चढ़े गेड़ी, रोपा लगाकार दी पर्व की बधाई
धमतरी। हरेली पर्व के एक दिन पहले धमतरी पहुंचे प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने ग्रामीणों के साथ गेड़ी चलाया वहीं गाय की पूजा करने के साथ खेतों में पहुंचकर रोपा भी लगाया। प्रभारी मंत्री शनिवार को धमतरी पहुंचे थे, जहां से वे खरतुली ग्रामीणों के बीच पहुंचे। ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ी परंपरा का अपना महत्व है, सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ी व परंपरा को आवश्यक कार्य किया जाएगा। किसानों से फसलों के संबंध में जानकारी लेने के साथ कहा कि धान का पर्याप्त समर्थन मूल्य प्रदान किया जाएगा, धान बेचने में किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं खरतुली के किसान रोहित साहू के खेत में प्रभारी मंत्री पहुंचे, वहां मजदूरों के साथ रोपा लगाकर कहा कि बारिश पर्याप्त होने से रोपा कार्य ने गति पकड़ा है। पश्चात गाय बैल की पूजा कर अच्छी फसल के लिए कामना की। ग्रामीणों के आग्रह पर प्रभारी मंत्री गेड़ी चढ़े और चलकर दिखाते हुए कहा कि बचपन से छत्तीसगढ़ी परंपरा में रचे बसे रहने के कारण गेड़ी आसानी से चला लेते है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।