संकल्प शिविर के तैयारी में जुटे कांग्रेसी
संगठन प्रभारी ने सेक्टर, जोन, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक लेकर तैयारी के सम्बंध में दिया दिशा-निर्देश
धमतरी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सभी विधानसभा में संकल्प शिविर आयोजित करने जा रही है. जिसके पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी बिरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना सहित वरिष्ठ नेताओं ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सेक्टर, जोन, मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों, जिला कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं संकल्प शिविर के सफल आयोजन के लिए रणनीति बनाते हुए पदाधिकारियों को कार्य विभाजन किया गया.
इस दौरान प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर पुनर्गठित किए जा रहे ज़ोन- सेक्टर- बूथ कमेटियों का अनुभागवार गठन पूर्ण कर तत्काल सूची जिला/प्रदेश कांग्रेस कमेटी को उपलब्ध कराने कहा गया। साथ ही विधानसभा स्तर पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति तत्काल कर जिला निर्वाचन कार्यालय और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को उपलब्धकराने कहा गया। बूथ चलो अभियान के तहत कितनी बूथों में अभी तक बैठक नहीं हो इसकी जानकारी मांगी गई। साथ ही विधानसभा चुनाव 2018 के ऐसे पांच 5 मतदान केंद्रों का चयन करने कहा गया जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी को सर्वाधिक मत मिले थे। इन बूथों के प्रभारियों को संकल्प शिविर में सम्मानित किया जाएगा.
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी बिरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, हर्षद मेहता, महापौर विजय देवांगन, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, जीव जंतु कल्याण बोर्ड सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल, मदरसा बोर्ड सदस्य अशरफ रोकडिया, उर्दू बोर्ड सदस्य नजीर अली सिद्धकी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, अरविंद दोषी, हरमिंदर छाबड़ा, सूर्याराव पवार, जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष घामेश्वरी साहू, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस हितेश गंगवीर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज साहू, जिला महामंत्री अमरदीप साहू, नरेश जसूजा योगेश लाल, तनवीर कुरैशी, प्रकाश पवार, रामनाथ यादव, भोला देवांगन, सेवादल प्रदेश महासचिव होरीलाल साहू, जनपद सदस्य बृजेश जगताप, गणेश्वरी कॉमड़े, शास्त्री सोनवानी, राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेन्दरिया, अवैश हाशमी, राजेश पांडये, सविता कंवर, दीपक सोनकर, राही यादव, सूरज गहरवार, विशाल शर्मा, सोमेश मेश्राम, पवन लिखी, अवधेश पांडये, जीवराखन देवांगन, दिनेश साहू, विश्राम साहू, राम खिलावन साहू, दयाराम साहू, अर्जुन साहू, मोहित देवांगन, रंजीत साहू, बलराम साहू, योगेश शर्मा, गजानंद रजक, हरीश चंद्राकर, नीलमणि साहू, गेंदराम साहू, हरीशचंद्र साहू, कोमल प्रजापति, शत्रुघन लाल साहू, संतोष कुमार ध्रुव, गजेंद्र कुम्भकार, रघुवीर रामटेके, अंबर चंद्राकर, आशुतोष खरे, गीतराम सिन्हा, तुसार जैस, गौतम वाधवानी, अनिल सागर, तोषण माला, नरसिंग साहू, पतिराम ध्रुव, घासीराम साहू, भरतलाल कुर्रा, तोमन कंवर, सत्यवान ध्रुव, संजू साहू, मानिक साहू, अमित वाल्मीकि, रुद्रा साहू, पवन यादव, सूरज पासवान, दिनेश यादव, प्रहलाद साहू, वसीम खिलची, मनोज गनगबेर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।