Uncategorized
वृंदावन से देवी हरिप्रिया एवं पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा का कर्णेश्वर धाम में हुआ आगमन, किया गया स्वागत
धमतरी वृंदावन से देवी हरिप्रिया एवं पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा का आगमन सिहावा देऊरपारा के कर्णेश्वर धाम मंदिर में हुआ।जहां पर कर्णेश्वर धाम समिति के अध्यक्ष विकल गुप्ता समिति के सदस्य दुर्गेश साहू, कुलेश्वर सिंह आदि ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।इस दौरान देवी हरिप्रिया एवं उनके साथ पधारे पंडित मंडली ने जलाभिषेक कर कर्णेश्वर महादेव की पूजा अर्चना किए इसके पश्चात देवी हरिप्रिया महानदी उद्गम स्थल,गढ़डोंगरी गणेश मंदिर मे पहुंच कर दर्शन किए।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा,महिप (पिंटु) अग्रवाल भी उपस्थित रहे।