Uncategorized
नेशनल पावर लिफ्टिंग में भाग लेने खिलाड़ियों को पार्षद हाशमी ने किया मुंबई रवाना
धमतरी। नेशनल पावर लिफ्टिंग कॉम्पीटिशन 26 से 28 जनवरी तक नवी मुंबई में आयोजित है। धमतरी के 6 खिलाड़ी इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए टीम मैनेजर व कोच हश्मीत कौर सिद्धू के साथ रवाना हुए। उन्हें नवागांव वार्ड के पार्षद और नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी ने रायपुर रेलवे स्टेशन तक छोड़कर रवाना करते हुए कहा कि धमतरी के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। नेशनल स्पर्धा में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए धमतरी का नाम रोशन करेंगे। मुंबई जाने वाले चयनित खिलाड़ियों में ख़ुशी फूटान,कुमकुम यादव,अश्वनी साहू,दुर्गा साहू,रितिका साहू,लीना साहू शामिल है, खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की टीम से खेलेंगे।