निगम के सभाकक्ष में स्वच्छता से जुड़े तमाम कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
दिल्ली की टीम ने कार्यशाला के माध्यम से दी आधुनिक तकनीक की जानकारी
सफाई के दौरान स्वच्छता व सुरक्षा के बताए उपाय, लोन के बारे में भी दी गई जानकारी
धमतरी. नगर पालिक निगम धमतरी के सभाकक्ष मे निकाय मे कार्य करने वाले सभी सफाई कर्मचारी जिसमे स्वच्छता कमांडो, सफाई कर्मचारी, स्वच्छता दीदी, सुपरवाइजर को हजार्डियस वेस्ट, सफाई व सेफ्टिक टैंक सफाई के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण दिया गया l ट्रेनिंग प्रोग्राम मे नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एन्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन से आये वक्ता राहुल नई दिल्ली के द्वारा साफ सफाई, हैंड ग्लव्स का प्रयोग, उपकरणों का रखरखाव, सीवर लाइन मे आग लगने के कारण और बचाव, सेप्टिक टैंक सुरक्षा उपकरण आदि के सम्बन्ध मे जानकारी एवं ट्रेनिंग दी गई।
राहुल ने अधिनियम 2013 के हवाले से बताया कि उस दौरान से ही हाथ से मैला ढोने का काम प्रतिबंधित है। आजकल हम आधुनिकीकरण की ओर जा रहे है इसे बढ़ावा देना चाहिए। सफाई के दौरान हमे अपनी सुरछा का भी ध्यान रखना है। इसके लिए गम बूट, गल्व्स, हेलमेट टार्च, चश्मा जैसे उपकरण स्तेमाल किए जा सकते है। सफाई के दरमियान यह भी ध्यान में रखना चाहिए की कोई विद्युत वायर तथा नुकीले वस्तु जो हमे नुकसान पहुंचा सकते है ऐसे चीजे तो नही है इसमें सावधानी बरतनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर फोटो व वीडियो दिखाते हुए इसके माध्यम से कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अलावा नमस्ते प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया गया साथ ही महिला समृद्धि योजना, महिला अधिकारिता योजना, लघु ऋण योजना, शिक्षा ऋण योजना, स्वच्छता उद्यमी योजना, भुगतान एवम् उपयोग पर आधारित शौचालय के योजना, स्वछता संबंधी वाहनों की खरीदी हेतु योजना, सेनेटरी मार्ट योजना, हरित व्यवसाय योजना व कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में सफाई से जुड़े सभी कर्मचारियों को अवगत कराया गया। गौरतलब है कि मेयर विजय देवांगन व आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश पर स्वच्छता में धमतरी शहर में बेहतर काम हो रहा है। आज की कार्यशाला में डिप्टी कमिश्नर पी सी सार्वा, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी व पी आई यू शशांक मिश्रा मौजूद रहे।