भखारा, केरेगांव, नगरी पुलिस द्वारा चार अलग-अलग जगहों पर जुआ खेल रहे 16 जुआरियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, 16310 रुपए नगद जप्त
थाना भखारा द्वारा 02 जगह एवं थाना केरेगांव द्वारा 01जगह, थाना नगरी में 01 जगह पर कुल 04 जगहों पर ताश जुआ खेलने वाले जुआरियों पर धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही।थाना भखारा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम हंचलपुर गौरा चौरा के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2,310रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र.193/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। योगेश्वर साहू पिता नारायण साहू 23 वर्ष, देवेन्द्र कुमार रघुवंशी पिता चंद्र प्रकाश रघुवंशी 19 वर्ष हंचलपुर.थाना भखारा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम बागतराई अटल चौक के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3,550 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र.194/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।जुआरियों में लोकेंद्र कुमार पिता संतोष साहू 21 वर्ष, रोशन लाल पिता ढीलू राम साहू 48 वर्ष, दिगेंद्र साहू पिता बल्दू राम साहू 34 वर्ष,प्रेम साहू पिता भीखम साहू 34 वर्ष चारों निवासी बागतराई है.विनोद निषाद पिता कलीराम निषाद 26 वर्ष,पुणेश राव पीता लक्ष्मण राव 44 वर्ष दोनों निवासी मड़ाईभाटा,थाना भखारा.थाना केरेगांव द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम छुही बाजार चौक के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,060रू० एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. 64/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।जुआरियों में त्रिलोक साहू पिता तिहारू राम साहू उम्र 22 वर्ष, कोमल यादव पिता शोभित यादव 25 वर्ष, कामता यादव पिता श्रवण यादव 25 वर्ष, कोमल ध्रुव पिता राजेन्द्र कुमार ध्रुव 23 वर्ष,देवचरण यादव पिता कौशल यादव 24 वर्ष, सूर्यकांत गोड़ पिता स्व० खेमूराम गोड़ 37 वर्ष सभी ग्राम छुही निवासी है.थाना नगरी द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर जंगल पारा नगरी गली में आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर चारो जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 390 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. 81/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।जुआरियों में अजय नेताम पिता शिवशंकर नेताम 26 वर्ष, वार्ड क्रमांक 04 जंगलपारा नगरी, वासु दास पिता विनोद दास 22 वर्ष, वार्ड क्र० 04 जंगलपारा नगरी कुल 04 जगहों पर 16 जुआरियों से 16310 रुपए नगद एवं 04 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना भखारा,थाना केरेगांव एवं थाना नगरी द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा,प्रआर.रामसिंह साहू,आर. ईश्वर लाल साहू,दुष्यंत सिन्हा, मिथिलेश खापर्डे, धनश्याम भारद्वाज,हेमराज नेताम, अवनिश विश्वकर्मा, चा.आर.गजेंद्र टंडन एवं थाना भखारा स्टॉफ और थाना नगरी से सउनि. मोहन निषाद, आर.मानसिंह मरकाम,योगेंद्र साहू एवं थाना प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंह,प्रआर०डिकेश सिन्हा,शिव सिंह भदोरिया, आर०जितेंद्र ठाकुर
राजू भारद्वाज, शक्ति सोरी आर० संत डहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।