मतगणना दिवस 04 जून को शुष्क दिवस घोषित
धमतरी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना तिथि 04 जून 2024, मंगलवार को धमतरी जिले की लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09-महासमुन्द एवं 11 कांकेर की मतगणना कार्य निर्विघ्न एवं निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 उप-धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना स्थल क्षेत्र की देशी मदिरा दुकान (कम्पोजिट) दानीटोला, धमतरी मेन, नहरनाका, नवागांव वार्ड, सोरम एवं विदेशी मदिरा दुकान-दानीटोला एवं एफ.एल. 3-हरियाली रेस्टोरेन्ट एवं बार रुद्री रोड गोकुलपुर, एफ.एल. 3 फैमिली रेस्टोरेन्ट एवं बार बस्तर रोड धमतरी, एफ. एल. 4 (क) द रायले रिम्मिज सोशल क्लब रुद्री रोड धमतरी को सम्पूर्ण दिवस बंद रखने “शुष्क दिवस’ घोषित किया है। उन्होंने उपरोक्त घोषित शुष्क दिवस में उक्त क्षेत्रों में मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।