डीएफओ कृष्ण जाधव यूथ हॉस्टल्स के बने संरक्षक
यूथ हॉस्टल्स धमतरी जो विगत 25 वर्षों से धमतरी में पर्यावरण संरक्षण एवं जंगलों , पहाड़ों , झरनों की ट्रेकिंग करा कर युवा लोगों को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करती रही है के संरक्षक का पद धमतरी डीएफओ श्री कृष्ण जाधव ने संभाला है l संस्था के चेयरमैन योगेश कुमार गुप्ता ने बताया हमारी संस्था देश भर में अपने ट्रेकिंग कार्यक्रम आयोजित करती है जिसमें सभी आयु वर्ग के स्त्री-पुरुष भाग लेकर अपने आप को प्रकृति के करीब पाते हैं l संस्था ट्रेकिंग के अलावा वृक्षारोपण, पौध वितरण, फ़ूलों व फलों के बीजों का छिड़काव, पोलीथीन का विरोध, रक्तदान शिविर का आयोजन, तालाबों एवं प्राकृतिक जगहों की सफाई तथा कई अन्य क्षेत्रों में काम करती है l
आज संस्था के पदाधिकारियों ने डीएफओ से मिलकर उन्हें हाथियों से बचाव हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पाम्प्लेट्स दिए जिन्हें डीएफओ द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में बटवाने का आश्वासन दिया.इस अवसर पर संस्था की ओर से चेयरमैन योगेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष वेंकटेश्वर साहू दीक्षित सर, रमेश देव और विजय अग्रवाल शामिल हुए .