फाइनल में वन प्लस वन और सुपर किंग के मध्य होगा खिताबी मुकाबला
मैच लुफ्त उठाने पहुंचे पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, बेहतरीन स्पर्धा के लिए आयोजन समिति को दी बधाई
महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज होगी इनामो कि बारिश
सेमीफाइनल में हारी हुई टीमो के बीच आज होगा तीसरे स्थान के लिए मुकाबला
धमतरी । एकलव्य खेल परिसर में आयोजित धमतरी विधानसभा स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का 9वा दिन सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पहला सेमीफाइनल आरडी किंग वर्सेस सुपर किंग के मध्य खेला गया जिसमे सुपर किंग्स की टीम ने पहली बल्लेबाज करते हुए 10 ओवर में 121 रनों का पहाड़ लक्ष्य रखा जिसके जवाब में आरडी किंग्स ने 10 ओवरों में मात्र 82 रन ही बना पायी इसी तरह सुपर किंग्स ने सेमीफाइनल मैच 39 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा व सबसे हाइप्रोफाइल सेमीफाइनल वन प्लस वन इलेवन वर्सेस एसपी फाइटर सम्बलपुर के मध्य खेला गया जिसमें वन प्लस वन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 109 रन बना कर एसपी किंग्स की टीम को 110 रन का टारगेट दिया जिसके जवाब में एसपी फाइटर सम्बलपुर की टीम ने मात्र 72 रन ही बना पाए और 37 रनों से यह मैच वन प्लस वन के हाथों गया दिया इसी तरह वन प्लस वन की टीम भी फाइनल में प्रवेश किया।
इस बीच मैच का आनंद लेने पहुचे धमतरी विधानसभा के पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा,वसीम कुरैशी, विक्रांत शर्मा,बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे,अशोक मेश्राम,गोल्डी ठाकुर,राहुल बख्तानी,कैलाश सोनकर,राकेश मौर्य विज्जु रामटेके जिनका स्वागत सम्मान महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक श्री दीपक ठाकुर के नेतृत्व में आयोजन समिति द्वारा किया गया। गुरुमुख सिंह होरा ने कहा कि यह आयोजन धमतरी को गौरवान्वित करने वाला आयोजन है ,कड़ाके की ठंड में भी लोग मैच का आनंद लेने हजारों की संख्या में मौजूद हैं इससे क्रिकेट के प्रति धमतरीवासियो का जुनून देखते ही बनता है, आगे श्री होरा ने इस आयोजन के लिए दीपक ठाकुर सहित पूरे आयोजन समिति को बधाई दिया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक दीपक ठाकुर,समिति के अध्यक्ष रघुवीर बघेल,उपाध्यक्ष नकुल शर्मा,आशुतोष खरे,रिंकू रजक,करन खंडागले,शुभाष चंद्रकार, पुष्पेंद्र हिरवानी,जयेश सार्वा,महावीर प्रजापति,राहुल सोनी, अमन पांडे,वेदप्रकाश देवांगन,धीरज सोनकर,नागेश्वर साहू,शुभम इदनानी, विक्की ध्रुवंशी ,सागर जाधव,आकाश जाधव सहित आयोजन समिति के सदस्य सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।