ऑडिटोरियम और बालक चौक कंपलेक्स का आयुक्त ने किया निरिक्षण
मकेश्वर वार्ड का किया भ्रमण,व्यर्थ पानी न बहाने की अपील
धमतरी। आयुक्त विनय कुमार द्वारा पूर्व में सिहावा चौक में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम एवं बालक चौक कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करते हुए धीमी गति से चल रहे कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण की गति को बढ़ाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया था। निर्देश के पालन करते हुए अभियंता द्वारा कार्य की प्रॉपर मॉनिटरिंग करते हुए कार्य की गति को बढ़ाया गया है जिसका आज पुन: आयुक्त ने सुबह ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया जिसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने के बाद फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है।
वही बालक चौक स्थित करीब तीन करोड़ की लागत से बने व्यवसायिक काम्पलेक्स के अंतिम चरण में हो रहे फिनिशिंग एवं सफाई कार्य को देखा 1 हफ्ते में कार्य पूर्ण कर निगम को हैंडओवर करने का निर्देश संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को दिया है। यहां करीब 69 दुकानें बनाई गई हैं, फिनिशिंग कार्य पूर्ण होते ही काम्प्लेक्स निर्माण का उद्देश्य की पूर्ति हो जाएगी।
मकेश्वर वार्ड में पार्षद प्रकाश के साथ भ्रमण कर नली निकासी की समस्या देख सम्बंधित अधिकारी को गैंग लगाकर सफाई करवाने,वही नालियों में किए गए अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया,वही नागरिकों द्वारा व्यर्थ में पानी बहाया जा रहा था जिसे देख आयुक्त ने न बहाने की सलाह दी।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता प्रकृति जगताप,सहायक अभियंता महेंद्र जगत,स्वस्थ अधिकारी मो शेर खान,राजस्व निरीक्षक देवेश चंदेल,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर उपस्थित थे।