Uncategorized

इकरा इस्लामिक क्विज कॉम्पिटिशन में 311 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तिहान

मुस्लिम समाजसेवी संस्था उम्मीद एवं असरा फाउंडेशन का आयोजन

धमतरी। इकरा इस्लामिक क्विज कॉम्पिटिशन-2024 के अंतर्गत रविवार 9 जून को परीक्षा आयोजित की गई जिसमें मुस्लिम समाज के 202 लड़कियां और 109 लडक़े समेत कुल 311 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा अंजुमन स्कूल में सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक हुई। लड़कियों और लडक़ों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर इम्तिहान लिया गया। उक्त क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन मुस्लिम समाजसेवी संस्था उम्मीद एवं असरा फाउंडेशन धमतरी द्वारा किया गया। इकरा इस्लामिक क्विज कॉम्पिटिशन में सारे सवाल इस्लाम धर्म पर आधारित रहे।

इम्तिहान में शामिल होने वाले लडक़े-लड़कियों का पंजीयन पूर्व में किया गया था। शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को इससे संबंधित सवाल और जवाब की पुस्तक नि:शुल्क प्रदान की गई। पेपर खण्ड अ और खण्ड ब में विभाजित किया गया। खण्ड अ में 70 प्रश्रों में से सही विकल्प चुनने और खण्ड ब में सवालों के जवाब लिखना सुनिश्चित किया गया। कुल 100 अंकों के पेपर में 70 अंक में 70 सवालों के लिये सही विकल्प चुनने का अवसर दिया गया। जिसमें प्रत्येक पर 1 अंक निर्धारित किया गया। खण्ड ब में दो अंक के कुल 15 सवाल थे जिसका जवाब लिखना था। इसमें प्रत्येक जवाब पर दो अंक प्रदान किया जाएगा।

इस कॉम्पिटिशन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद तसनीम खान, सैय्यद असदुल हुसैन, जाहिद अहमद, तनवीर कुरैशी, संस्था उम्मीद से इस्तियाक रोकडिय़ा, नदीम रिजवी, साजिद अनवर, अब्दुल अजीम पुंवार, निजाम गौस, जैनुद्दीन रिजवी, जावेद राजा, असरा फाउंडेशन से मौलाना मोहम्मद आजम कादरी, सिब्तैन रजा निर्बान, अंजुमन स्कूल के प्राचार्य अब्दुल सत्तार खान, असलम भाटी एवं अन्य ने सहयोग प्रदान किया।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!