Uncategorized
डीएसपी नेहा पवार, विंकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की पैदल पेट्रोलिंग
धमतरी । 31 दिसंबर से ही नये साल के आगमन की तैयारी शुरु हो जाती है, और जगह जगह जश्न का माहौल रहता है। जिसका असर अगले दिन भी दिखाई देता है, चूंकि नववर्ष के जश्न में किसी प्रकार की अनहोनी न हो और शांति सुरक्षा के वातावरण में नववर्ष की खुशियां लोग मनाये इस लिहाज से पुलिस भी अपनी तैयारी में रहती है, जिसके मद्देनजर एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में और डीएसपी नेहा पवार विंकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की गई जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी, विदित हो कि नये साल में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के द्वारा पिकनिक स्पॉट भीड़भाड़ वाले ईलाकों के अलावा अन्य संभावित जगहों में भी जवानों की तैनाती की जायेगी।