Uncategorized

रोकटोक व बंदिशो के बिना खुलकर मानेगा नये वर्ष का जश्न

कोविड के नए वेरिएंट जे एन 1 का तेजी से प्रसार के चलते बड़ा खतरा

प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मरीज, जिले में फिर खुला कोरोना पॉजिटिव मरीज का खाता
धमतरी। आज साल 2023 का आखिरी दिन है और नए वर्ष 2024 का आगमन होने वाला है ऐसे में लोग नए वर्ष को वेलकम करने काफी उत्साहित हैं साल 2020 में आए कोरोना संक्रमण के बाद 2 सालों तक नए वर्ष के जश्न में पाबंदियां रही लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण घटते गया पाबंदियां भी हटती गई वर्तमान में तो कोरोना संक्रमण के प्रकोप से धमतरी जिला मुक्त है हालांकि जिले में एक कोराना पॉजीटिव मिला है। लेकिन प्रदेश में कोराना के बढ़ते प्रभाव से खतरा जरूर बढ़ गया है ऐसे में लोगों में चर्चा है की क्या नए साल के जश्न पर कोई पाबंदी या रोक-टोक तो नहीं होगी स्पष्ट कर दे की स्वास्थ्य संचनालय से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है हां लेकिन ऐतिहात बरतने की अपील जरूर की जा रही है.
ज्ञात हो कि काफी समय से कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ा था लेकिन इस माह नया वेरिएंट जे एन 01 केरल में डिटेक्ट हुआ इसके पश्चात अन्य राज्यों में भी इसके केस सामने आने लगे हैं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में महीना बाद कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट है कोरोना संक्रमण से सावधानी से ही बचा जा सकता है ऐसे में नए वर्ष का जश्न सुरक्षा के लिए घातक हो सकता है बता दे कि जिले में नए वर्ष मनाने हेतु सभी पर्यटन स्थलों विशेष कर गंगरेल बांध में हजारों की भीड़ उमड़ती है ऐसे आयोजनों से खतरा बढ़ सकता है लेकिन फिलहाल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार के आयोजन या भीड़ जुटने वाली जगह पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है इससे नए वर्ष की सुविधाओं व इंजाय में कोई खलल उत्पन्न नहीं होगा.
बुजुर्गों, गर्भवती बरते विशेष कर सावधानी
जिला अस्पताल में कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है कोविड सेल फिर से एक्टिव है विभाग द्वारा तैयारियां की गई है लेकिन सावधानी बरतना हम सब की जिम्मेदारी है. सीएमएचओ द्वारा विशेष कर बुजुर्ग वह गर्भवती महिलाओं को भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने और हो सके तो मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई है। नए सब वेरिएंट से इन दो वर्गों के मरीज को ज्यादा परेशानी बताई जा रही है साथ ही लक्षण होने पर तत्काल कोविड जांच करने की अपील की गई है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!