Uncategorized
आनंद समाज लाइब्रेरी को हरख जैन ने भेंट की पुस्तकें
अहा जिंदगी की 168 पुस्तकें किया भेंट
भखारा /रायपुर-छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध वाचनालय आनंद समाज लाइब्रेरी तात्या पारा रायपुर को हरख जैन पप्पू ने 2004 से 2020 तक प्रकाशित अहा जिंदगी मैग्जीन की 168 पुस्तकें भेंट की।उल्लेखनीय है कि सन 2004 से यह पत्रिका जोकि धर्मयुग की तरह थी। कोरोना काल के समय से पब्लिश नहीं हो रहा। ना ही पाठक लाभान्वित हो रहे। इसी कड़ी में मोटिवेशन हेतु, शिक्षार्थियों के भाषाई ज्ञान वृद्धि, सामान्य ज्ञान, पठन-पाठन में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से पुस्तकालय के लिए पुस्तकें श्री जैन ने भेंट की।इसके पूर्व धमतरी की दोनों लाइब्रेरी में पुस्तक दान के साथ ही भखारा स्कूल में किताबें, आलमारी प्रदत्त कर चुके हैं। आनंद समाज जो कि नगर निगम रायपुर द्वारा संचालित है की ओर से सावित्री यादव ने किताबें प्राप्त कीं। तथा धन्यवाद पत्र भी सौंपा।