जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज दक्षिणपीठ नानीजधाम महाराष्ट्र के सिद्ध पादुकाओँ का हुआ शुभागमन
एक दिवसीय पादुका दर्शन एवं पूजन समारोह ग्राम दर्री में किया गया आयोजित
विधायक ओंकार साहू,पूर्व विधायक रंजना साहू सहित बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
धमतरी जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज दक्षिणपीठ नानीजधाम महाराष्ट्र के सिद्ध पादुकाओँ का शुभागमन एक दिवसीय पादुका दर्शन एवं पूजन समारोह ग्राम दर्री में आयोजित किया गया।प्रातः 9 बजे से शासकीय माध्यमिक शाला परिसर मैदान में समारोह का शंखनाद शोभायात्रा से हुआ। रथ में विराजित सिद्ध पादुकाओं को भक्तिमय स्वागत के साथ कलशधारी,ध्वजाधारी, सांस्कृतिक नृत्य,भजन कार्यक्रम हुआ। शोभायात्रा समारोह स्थल पहुंचने के बाद समस्त यजमान द्वारा आरती पूजन, तत्पश्चात सिद्ध पादुकोण का पूजन, उपासक दीक्षा,जन्म संस्थान नानीज धाम से पधारे प्रवचनकार द्वारा प्रवचन,समस्त भक्त सिद्ध पादुकाओ का दर्शन लाभ लिए। एवं जरूरतमंद बच्चों को कॉपी पेन स्कूल बैग,किसानों को दवाई छिड़काव मशीन वितरित किया गया। पुष्पवृष्टि आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक ओंकार साहू,पूर्व विधायक रंजना साहू,दीपक लखोटिया,हेमराज सोनी,दयाराम साहू,श्यामा साहू,नरेश साहू,
पीठ प्रमुख घनश्याम माहेश्वरी,उप पीठ प्रमुख मुन्ना लाल मोटघरे, व्यवस्थापक देवेंद्र पांडेय,जिला अध्यक्ष विजय रकटाटे, महिला अध्यक्ष रमा साहू,निरीक्षक सौरभ सोनी,ज्ञानेश्वर साहू,गंगा सागर तिवारी,राजिल रंडीर,राधा जायसवाल, राजाराम पंचारी, रामकृष्ण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।