Uncategorized
डीएसपी चंद्रा के मार्गदर्शन में सिहावा रोड पर लगाया गया ओवरटेक न करे व गति सीमा बोर्ड
सामूहिक प्रयास से ही आवागमन को बेहतर व सुरक्षित बनाया जा सकता है-मणिशंकर चंद्रा
धमतरी यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में सिहावा रोड में यातायात को सुगम सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से गति सीमा बोर्ड लगाया गया जिसमे उक्त मार्ग पर वाहनों की अधिकतम गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा उल्लेखित किया गया है.साथ ही ओवरटेक नहीं करने जागरूकता बोर्ड लगाया गया.डीएसपी चंद्रा ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात को सुगम बनाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.इसमें आमजनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है.सबके सामूहिक प्रयास से ही आवागमन को बेहतर व सुरक्षित बनाया जा सकता है.