मां परमेश्वरी के जयकारो से गुंजायमान शहर, महोत्सव पर देवांगन समाज द्वारा निकाली गई भव्य बाईक रैली
धमतरी- मां परमेश्वरी महोत्सव (बसंत पंचमी) के अवसर पर आज युवा धमतरी मंडल देवांगन समाज द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली देवांगन धर्मशाला दानीटोला से सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई जो कि शहर के मुख्य मार्गो मां विध्यवासिनी मंदिर, रामबाग, सदर बाजार, घड़ी चौक, नया स्टैण्ड, अर्जुनी मोड़ से होते हुए पुन: धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में शामिल होने युवाओं व मातृशक्तिों में विशेष उत्साह नजर आया। बाइक रैली के पूर्व सुसज्जित वाहन में मां परमेश्वरी का छायाचित्र लगाया। जिसके पूजा अर्चना के पश्चात रैली निकाली गई। रैली के दौरान समाजजनों का डीजे के भक्ति धुनो ने उत्साह बढ़ाया। बाइक रैली के दौरान समाजजनों ने मां परमेश्वरी के जयकारे लगाए। जिससे शहर गुंजायमान हो उठा। इस दौरान संरक्षक राकेश देवांगन युवा मंडल अध्यक्ष दिपेश देवांगन सचिव कन्हैया देवांगन, उपाध्यक्ष मयंक देवांगन , कोषाध्यक्ष चेतन देवांगन, देवेंद्र देवांगन, वेद प्रकाश, शैलेश देवांगन ,राजा देवांगन , विशु देवांगन , विनय देवांगन, बिरेंद्र देवांगन, एतब देवांगन, कुलदीप, राहुल.,
महापौर विजय देवांगन का गरिमामय उपस्थिति रहा, महिलाओं में महिला सचिव श्रीमति प्रीति देवांगन, संरक्षक श्रीमती प्रतिमा देवांगन, उपाध्यक्ष रेखा देवांगन, विद्या देवांगन, शैलेंद्री देवांगन, मंथरा देवांगन , यामिनी देवांगन ,वंदना देवांगन, मंडल संरक्षक भागवत देवांगन अध्यक्ष जगदीश चंद्र देवांगन , संगठन सचिव रामचंद्र देवांगन, श्री सुरेश देवांगन,शंकर देवांगन, योगेंद्र देवांगन, चंद्रकांत देवांगन, भूषण देवांगन , नरेंद्र देवांगन एवं समस्त धमतरी मंडल वार्ड इकाई, मंडल के सदस्य व पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।