मानसून आते है अलर्ट हुआ निगम प्रशासन, पह
सुबह पानी निकासी की व्यवस्था तथा नालियों की सफाई करते नजर आए सफाई कर्मचारी
मानसून के आगाज के साथ ही बारिश होना प्रारंभ हो गया है बीते दिनों रात्रि को हुई बारिश के चलते पानी निकासी की व्यवस्था तथा नालियों की सफाई का अवलोकन करने अल सुबह प्रशासनिक अधिकारी एवं निगम के अधिकारी फील्ड में पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया। बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी इसके लिए लगाई गई है। बारिश में जल भराव की समस्या न हो इसके लिए विगत 2 महीने से नालियों की सफाई सघन तरीके से की जा रही थी। इसके लिए शेड्यूल तैयार किया गया था। जिसमें बड़े और छोटे नाले की सफाई भी शामिल है। अधिकतर नालियों की सफाई की जा चुकी है। हालांकि महज कुछ हिस्सों सफाई अभी जारी है। पहली अच्छी बारिश के बाद कहीं जलभराव की स्थिति तो निर्मित नहीं हुई है इसका जायजा लेने के लिए नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम, अनुविभागीय अधिकारी विभोर अग्रवाल ने स्पॉट में पहुंचकर अवलोकन किया। निगम उपायुक्त पीसी सार्वा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, उप अभियंता कामता नागेद्र, स्वास्थ अधिकारी शेरखान भी इस दौरान मौजूद रहे। सुबह निरीक्षण के दौरान शिव चौक के पास पानी निकासी सुदृण नहीं होने की जानकारी मिलने पर अधिकारी स्पॉट पर पहुंचे और सामने खड़े होकर सघन सफाई कराई। इसी प्रकार शहर के अन्य स्थान सोरिद डिपो पारा एवं गुजराती कालोनी सहित अन्य स्थानों का भी निरीक्षण अधिकारियों ने किया। पानी निकासी को लेकर स्वास्थ विभाग टीम को अलर्ट रहने कहा गया है। वही जल निकासी व सफाई को लेकर लगातार निगम अधिकारियों के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही। गौरतलब है की महापौर विजय देवांगन ने सफाई व्यवस्था तथा पानी निकासी की व्यवस्था सही बनाए रखने के निर्देश दिए है। उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए आम नागरिकों से भी अपील है कि वह कचरा को नाली में न डाले सफाई कर्मचारियों को ही कचरा देवे।