सेजेस भखारा में हुआ संकुल स्तरीय शाला प्रवेश,जिपं सीईओ रोमा श्रीवास्तव व भाजपा नेता हरख जैन रहे अतिथि के रूप में मौजूद
शासकीय स्तर पर सेजेस भखारा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री रोमा श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी विशिष्ट अतिथि हरख जैन पप्पू,पूर्व जनपद अध्यक्ष रामगोपाल देवांगन ,सुशीला निर्मलकर,पूर्व प्रधान पाठक हेम नारायण गौर, मोहन हरदेल आदि सहित प्राचार्य राजकुमार गंजीर , प्रीतम पुनीत मुकेश साहू सहित संकूल समन्वयक द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात मुख्यअतिथि द्वारा नवप्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत कर मुंह मीठा करा, पुस्तक व गणवेश वितरण किया गया। शिक्षा मंत्री का संदेश वाचन किया गया। मुख्य अतिथि सुश्री रोमा श्रीवास्तव सी ई ओ जिला पंचायत धमतरी ने छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर पढ़ाई हेतु प्रेरित किया गया।पढ़ाई के साथ अन्य एक्टिविटी में भी शामिल होने प्रोत्साहित किया।अंचल के विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अंत में संकुल समन्वयक प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को प्रवेशोत्सव की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में संकुल एवं सेजेस स्टॉफ के समस्त सद्स्य उपस्थित थे।बच्चों द्वारा स्कूल चलें हम थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।