कलेक्टर की पहल पर पेंशनरों को मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ
धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। पेंशनरों ने बताया कि 9 माह पूर्व छग शासन वित्त विभाग ने आदेश जारी किया था कि 30 जून एवं 31 दिसम्बर को रिटायरमेंट के समय पेंशनरों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जायेगा। पेंशनर्स एसोसिएशन छग के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर से मिलकर प्रकरणों का निपटारा कराने की मदद मांगी थी जिस पर कलेक्टर ने जिले के समस्त वेतन आहरण वितरण अधिकारियों को समझाया कि पूर्व में शासन का आदेश था कि कर्मचारियों को दो वर्ष में केवल 2 बार प्रथम वेतन वृद्धि 1 जनवरी एवं दूसरा वेतन वृद्धि 1 जुलाई को देय होता था और जो अधिकारी कर्मचारी 31 दिसम्बर एवं 30 जून को रिटायर होते थे वे वेतन वृद्धि के 1 दिन पहले रिटायर होने के कारण 1 वर्ष तक पूर्ण सेवा करने के बाद भी वेतन वृद्धि से वंचित होकर 1 जनवरी 2006 के बाद से रिटायर हो गए। वर्षों तक उच्च न्यायालय एवं सुप्रीम कोर्ट में अपील चली। शासन के गलत नियम के विरूद्ध पेंशनरों की जीत हुई एवं 17 अगस्त 2024 को छग शासन वित्त विभाग ने सेवानिवृति तिथि को ही पूर्ण सेवा अवधि मान्य कर वेतनवृद्धि देकर रिवाइड पीपीओ जारी करने आदेश दिया। प्रकरणों का निपटारा कराने कई अड़चनें आई। कई पेंशनर दिवंगत हो चुके थे। कई पेंशनरों की सेवापुस्तिका का अता-पता नहीं था। कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर पेंशनरों के प्रकरण निबट गए। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर का आभार माना है।