फार्म हाउस से केबल तार की चोरी, नाबालिग के भाई ने दर्ज कराया अपहरण का मामला
मोटर सायकल की ठोकर से युवक की मौत, कार की चपेट में आकर पिता पुत्र घायल
धमतरी। प्रार्थी डीगेश्वर चन्द्राकर ने कुरुद थाने में अपराध दर्ज कराया है कि अज्ञात चोर द्वारा ओव्हरब्रिज के नीचे स्थित उनके फार्म हाऊस में लगे बोरवेल तार व ट्रैक्टर की बैटरी को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिहावा थाना अन्तर्गत आवेदक संजय कुमार निवासी गढड़ोगरी माल ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी नाबलिग बहन उम्र 17 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाया गया है। लगभग माह भर तक पता तलाशी के पश्चात थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कराया है। 16 फरवरी को ग्राम दहदहा के पास राजिम रोड पर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीजेड 6652 के चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ओंकार साहू की मोटर सायकल को ठोकर मार दी। दुर्घटना में ओंकार साहू को गंभीर चोट आई जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ऐसे में थाना कुरुद में आरोपी चालक के खिलाफ 304 ए का मामला दर्ज किया गया है। कुरुद थानान्तर्गत आवेदक संजय कुमार साहू ने थाने में अपराध दर्ज कराया है कि 2 मई को सिरसा चौक कुरुद के पास रवि यादव व उसका बेटा आयुष यादव पैदल जा रहे थे। तभी मेघा रोड की ओर से आ रही कार के चालक द्वारा कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया जिससे पिता-पुत्र को चोट आई है कार चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मगरलोड थाने में आवेदक भूषण लाल साहू ने अपराध दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम मेघा बस स्टैण्ड चौक के पास 1 मई को आरोपी गिरीराज साहू द्वारा हमारे ग्राहक को लालच देकर अपने दुकान में बुला रहे हो कहकर दुकान के सामने गाली गलौच कर जान से माने की की धमकी देकर मारपीट किया। रिपोर्ट पर 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
4 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक व 15 के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों व यातायात नियमो ंका उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कल थाना कुरुद, सिटी कोतवाली, सिहावा में 4 लोगो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा लघु अधिनियम मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 15 वाहन चालकों को पर कार्रवाई की गई।