नगर पंचायत आमदी में विकास कार्यों हेतु विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तावित
आमदी के समग्र विकास के लिए आवश्यक है कि हर योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जाए-नपं अध्यक्ष हेमंत माला
आमदी-नगर पंचायत आमदी में प्रेसीडेण्ट इन कौंसिल (पी.आई.सी.) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर के विकास और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार करना और आगामी विकास कार्यों के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना था।बैठक में नगर विकास से संबंधित कई अहम एजेण्डा प्रस्तुत किए गए। इनमें से प्रमुख एजेण्डा स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 के अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट घटक के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण था। इस योजना के तहत 3.50 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की गई। यह योजना नगर के स्वच्छता मानकों को बढ़ाने और पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना के तहत एसटीपी के माध्यम से गंदे पानी के उपचार और उसके पुन: उपयोग पर जोर दिया गया है, जिससे जल संसाधनों का संरक्षण होगा और नगर को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी। इसके लिए जल्द ही कार्ययोजना को अंतिम रूप देकर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।इसके अतिरिक्त, नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे और प्रस्तावित निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई। कार्यालय द्वारा प्रस्तुत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए लगभग 45 लाख रुपये की निविदाएं जारी की गई थीं, जिनकी दरों को बैठक में अनुमोदित किया गया। इन निर्माण कार्यों में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, प्रकाश व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं से नगरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी और नगर का समग्र विकास होगा।बैठक में अध्यक्ष हेमन्त माला ने नगर के विकास को प्राथमिकता देते हुए सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की और विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत आमदी के समग्र विकास के लिए यह आवश्यक है कि हर योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जाए ताकि नागरिकों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जा सकें।बैठक में पी.आई.सी. के सदस्यगण तेजराम साहू, उमानंद कुंभकार, कोमल यादव, श्रीमती लेखेश्वरी साहू व मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेश दीवान, उपअभियंता डीगेश्वर साहू , नारायण नेताम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी सदस्यों ने नगर के विकास के लिए मिलकर कार्य करने और प्रस्तावित योजनाओं को सफल बनाने का संकल्प लिया।नगर पंचायत आमदी का यह कदम नगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे यहां के नागरिकों का जीवनस्तर उन्नत होगा और नगर एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में उभर सकेगा।