आनलाईन लोन देकर फर्जी कंपनियों द्वारा ब्लेक मेलिंग कर वसूली जा रही कई गुणा अधिक राशि
सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से चंद मिनटो में मोबाईल का सम्पूर्ण डाटा एक्सेस कर दिया जा रहा हजारों का लोन
समय पर मनमाने ब्याज के साथ रकम नहीं चुकाने पर कान्टेक्ट लिस्ट के नम्बरो पर एडिट कर भेजा जाता है आवेदक का अश्लील फोटो
धमतरी । आधुनिकता के इस दौर में आनलाईन कार्य हो रहा है। लेकिन इस आधुनिकता का कुछ लोगो द्वारा गलत लाभ उठाया जा रहा है। लोगों की जरुरत, लत और मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मूल के साथ मनमाना ब्याज वसूला जाता है और यदि समय पर ब्याज के साथ मूल का किश्त जमा न किया जाये तो यह आनलाईन कंपनिया ब्लैकमेलिंग पर उतारु हो जाती है।
बता दे कि पिछले काफी समय से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आनलाईन लोन बांटने का अवैध कार्य हो रहा है। इसके लिए आनलाईन ही कुछ जानकारी आवेदक से मांगी जाती है। इसके बाद आवेदक ेको कुछ इंट्रक्शन भेजे जाते है जिन्हें फॉलो करना होता है। इसके बाद डाटा एक्सेस को एलाओं करने कहा जाता है अलाओ करने पर ही आगे की प्रक्रिया हो पाती है। ऐसे में आवेदक द्वारा डाटा एक्सेस की अनुमति प्रदान की जाती है। इसके बाद चंद मिनटो में हजारो का लोन एप्रूव हो जाता है। इसमें गारंटी व जमानतदार का नाम भी देना होता है। जिसमें किसी परिचित का नाम देना पड़ता है। यहां तक तो सब कुछ ठीक रहता है। और कंपनी द्वारा बताये टर्म और कंडीसंस का पालन करते हुए समय पर ब्याज सहित किश्त भरा जाये तो प्रक्रिया चलती रहती है। लेकिन यदि कुछ किश्त ड्यू हो जाये तो फिर कंपनी द्वारा ब्लैकमेलिंग किया जाता है। उक्त आनलाईन लोन वाले ज्यादातर जुआरी और नशेड़ी किस्म के युवा होते है। जो कि अपनी लत के कारण आनलाईन लोन लेते है। और सभी टर्म कंडिशन को ओके करते है। और सोचते है कि पैसे न भी दे तो आनलाईन कंपनी हमारा क्या बिगाड़ लेगी। लेकिन कंपनी वसूली के लिए सारे हथकंडे अपनाती है। डाटा एक्सेस के माध्यम से मोबाईल के सभी कान्टेक्ट और फोटो वीडियों व अन्य सभी प्रकार की जानकारी स्वयं रख लेती है। अपनी वसूली के लिए लेनदार के परिचितों के पास लेनदार की फोटो को एडिट कर अश्लील कर भेजा जाता है। जिससे बाद बदनामी आदि के डर से लेनदार द्वारा रकम वापसी की जाती है। लेकिन इस प्रकार से किसी की निजी जानकारी चुराकर उसका दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग उचित नहीं है। इससे लोग आत्मघाती कदम उठा सकते है। परिवार टूट सकता है। इसलिए लोगों को स्वयं से ऐसे आनलाईन लोन के लालच से बचना चाहिए। वहीं सायबर सेल को ऐसे जाल में फंसाने वाले आनलाईन एप के प्रति लोगों को जागरुक करना चाहिए।