शाम को कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद 9 डाक्टरो को दिया गया नोटिस
निरीक्षण के दौरान गर्भवतियों को दिये जाने वाला लड्डू मिला एक्सपायरी, चावल मिला खंडा
धमतरी। कल शाम कलेक्टर नम्रता गांधी जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान वे अस्पताल में कई डाक्टर अनुपस्थित मिले। जबकि कई अन्य प्रकार की खामियां उजागर हुई। ज्ञात हो कि शाम 5 बजे तक कलेक्टर नम्रता गांधी, एसडीएम विभोर अग्रवाल के साथ जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान शाम के ओपीडी के समय अस्पताल से 9 डाक्टर नदारद मिले। जिस पर डाक्टरो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान गर्भवतियों को बांटने हेतु रखे लड्डू के पैकेट को देखा जो कि अप्रैल माह में एक्सपायरी हो चुका था। जिसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल फूड सेफ्टी व ड्रग कंट्रोलर की टीम को बुलवाया और सैम्पल लेकर जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर सौंपने के निर्देश दिये। मरीजों के भोजन वितरण शाखा में दिये जाने वाले चावल खंडा मिला। जिस पर भी कलेक्टर ने जवाब मांगा।
रिपोर्ट के पश्चात भोजनशाला ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश एसडीएम को दिए। बता दे कि पूर्व में भी मरीजों को दिये जाने वाले भोजन में गुणवत्ता व मीनू का पालन नहीं करने की शिकायते मिलती रही है। बता दे कि जिला अस्पताल में शाम 5 से 7 तक इवनिंग ओपीडी का समय रहता है। जहां अक्सर डाक्टरों के नदारद रहने व समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत मरीजों द्वारा की जाती है। कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान शाम सवा 5 बजे तक ओपीडी पर्ची काउंटर भी बंद मिला।