बलरामपुर में बजरंगी की हत्या से उपजा रोष, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने की जांच की मांग
धमतरी । बलरामपुर जिला में बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की षडयंत्रपूर्वक निर्मम हत्या कर दी गई। विगत 27 मई को संदिग्ध अवस्था में उसका शव जंगल में पाया गया था। प्रशासनिक जांच में तथ्यों की पुष्टि के अभाव में मनगढंत कहानी बनाकर मामले को दबाया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत इस हत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि जिला बलरामपुर के बजरंग दल जिला सह संयोजक की हत्या एक गहरी साजिश है और हिन्दुत्व रक्षकों को हतोत्साहित करने का एक कुत्सित प्रयास है। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई आगे राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बताया गया कि सुजीत सदैव ही गौ तस्करों के विरुद्ध सक्रिय रहा। गौ तस्करी की सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ तत्काल स्थल पर निर्भीकता से पहुंचता था। उसे कई बार धमकियां मिली थीं। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल धमतरी ने यह मांग की हैं कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष और तथ्यपरक जांच की जाए एवं योगी आदित्यनाथ की भांति बुलडोजर तथा एंकाउंटर की कार्यवाही की जाए।