Uncategorized
बंद पड़े गोदाम के सेफ्टिक टैंक में मिला 4-5 साल पुराना नर कंकाल,जाँच में जुटी पुलिस

जिले में आज सालो पुराना नर कंकाल मिला है जिससे सनसनी फ़ैल गई गई.मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भोयना में एक बंद पड़े गोदाम का मालिक आज गोदाम की भूमि की नापजोख कराने पहुंचा था तभी गोदाम में बने सेफ्टिक टैंक में उसे एक पॉलीथिन में नर कंकाल दिखा तत्काल उन्होने इसकी सूचना अर्जुनी पुलिस को दी जिस पर अर्जुनी थाना सहित प्रभारी पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.एफएसएल की टीम भी जाँच करने पहुंची.फ़िलहाल पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पायेगा की यह हत्या है या आत्महत्या.लेकिन कई तरह के कयास जरूर लगाए जा रहे हैं.एसएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि कंकाल काफी पुराना होने के कारण पोस्टमार्टम व डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा जांच हेतु कंकाल को रायपुर मेडिकल कालेज भेजा जा रहा रहा है.


