मगरलोड पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही
आरोपियों से 39 पौवा मशाला एवं देशी प्लेन शराब जब्त
थाना प्रभारी मगरलोड को मुखबीर से सूचना मिली की दो अलग अलग जगहों पर दो व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब बिक्री कर रहे है की तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल स्टॉफ रवाना कर ग्राम भोथीडीह के पास संदेही व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ किया जो अपना मेघनाथ चेलक पिता स्व.कार्तिक राम चेलक 46 साल नवागांव,थाना मगरलोड को घेराबंदी करते हुये अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी मेघनाथ चेलक के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक छोला में 18 नग देशी प्लेन पौवा करीबन 1440रूपये बिक्री रकम 500 रूपये कुल जुमला कीमती 1940रूपये किये जप्त थाना मगरलोड मे अप. क्रमांक 99/24 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।दूसरी कार्यवाही ग्राम नवागांव के आरोपी टानिक राम साहू पिता स्व.भुवन राम साहू 53 वर्ष निवासी नवागांव थाना मगरलोड को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 3.780 लीटर कीमती करीबन 1680रूपये एवं शराब बिकी रकम 350 रूपये जुमला 2030 रूपये किये जप्त थाना मगरलोड मे अप क्रमांक 100/24 धारा 34 (1) ख एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत ,सउनि.धनीराम नेताम, प्रआर.दीनू मार्कण्डे ज़ैतराम जोगी,आर.नवीन टंडन, गोविन्दा धृतलहरे ,राजेन्द्र कत्लम, राकेश साहू, विमल पटेल, सैनिक धर्मराज निषाद,भेस सिन्हा का योगदान रहा।