पोस्टर पर आपत्ति ,युवा कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
धमतरी युवा कांग्रेस विधानसभा संयोजक गौतम वाधवानी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा धमतरी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे धमतरी के गौरव पथ में लगे स्वागत द्वार पर बीते 22 जनवरी को अयोध्या में हुए श्री राम प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान श्री राम का चित्र लगाया गया था।वर्तमान में उक्त चित्र के ऊपर उसे ढकते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का चित्र लगा दिया गया है।यह कृत्य न सिर्फ भगवान राम का अपमान है अपितु उन सभी लोगों की आस्था और विश्वास का अपमान है जो भगवान श्री राम को पूजते और आदर्श मानते है।भारत की लोक आस्था के प्रतीक भगवान राम के इस अपमान पर युवा कांग्रेस सहित सभी राम भक्तों में आक्रोश है।युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया है कि भगवान श्री राम के चित्र से उक्त पोस्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए एवं इस दुष्कृत्य को करने वाले दोषियों पर कार्यवाही की जाए,यदि पुलिस प्रशासन दो दिनों के भीतर यह कार्यवाही नही करती तो विवशता पूर्वक युवा कांग्रेस इन पोस्टरों को हटा कर सम्मान पुलिस प्रशासन को सौंप देगी।इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला कांग्रेस कमेटी के आईटी सेल अध्यक्ष तुषार जैस आशुतोष खरे,लेखराम साहू, अनूप नेताम धमेंद्र पटेल,दिनेश यादव, भागीराम ध्रुव,हिमांशु नाग,रोहित वाधवानी, करण साहू, भूपेंद्र साहू, पवन यादव,गीतेश्वर साहू सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।