Uncategorized
नाले में मिला नवजात शिशु, उपचार हेतु जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
भखारा थानान्तर्गत ग्राम चरोटा में सामने आई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
धमतरी । मानवता को शर्मसार करने वाले घटना सामने आई है जिसमें कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को नाले में फेंक दिया। जैसे ही लोगों की नजर मासूम नवजात पर पड़ी तत्काल उसे उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जिससे नवजात की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार भखारा थाना अन्तर्गत ग्राम चरोटा के नाली में प्लास्टिक के थैले में एक नवजात शिशु मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि यह अवैध संबंधो का परिणाम हो सकता है। और लोकलाज के भय से मां बच्चे को लावारिश हालात में छोड़ दिया। फिलहाल बच्चे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे एसएनसीयू वार्ड में गहन चिकित्सा में रखा गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है और अज्ञात मां की पता तलाशी कर रही है।