अब युवाओं को शिक्षा की उड़ान नालंदा परिसर से मिलेगी- मितेश जैन
धमतरी। मितेश जैन अध्यक्ष जन जागरण सेवा समिति धमतरी ने कहा कि धमतरी जिला मुख्यालय में नालंदा परिसर की सौगात मिली है। इसके बनने से युवाओं को ऊंची उड़ान भरने में कामयाबी हासिल होगी भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा आज प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय का आभार जो हमारी मांग को स्वीकार करते हुए नालंदा परिसर की घोषणा जिला मुख्यालय में दी। प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी सोच रखने वाले वित्त मंत्री ओपी चौधरी जिन्होंने प्रदेश के 22 जगहों पर नालंदा परिसर बनाने की घोषणा कर युवाओं में नया जोश भरा जिसके लिए आभार व्यक्त करते हैं। मितेश जैन ने आगे कहा कि युवाओं को अब आगे पढऩे में कोई रुकावट नहीं आएगी अपनी हर विशेष परीक्षा की तैयारी करने में सफल होंगे साथ ही हर वर्ग के युवाओं को इस परिसर का लाभ मिलेगा अब जल्द ही हमारे जिले के युवा भी शिक्षा के क्षेत्र में देश में पहचान बनाकर अपनी प्रतिभा उकेरेंगे और जिले का नाम रौशन करेंगे। जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति भी मिलेगी ऐसी उम्मीद है जिससे अन्य जिलों को भी लाभ मिलेगा साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज का उन्नयन किया जाएगा तो बच्चे इसका और ज़्यादा लाभ उठा पाएंगे।