भगवान श्री राम जी के दर्शन करने अयोध्या रवाना हुए धमतरी से दर्शनार्थी, रंजना साहू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
धमतरी। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी का दर्शन करने धमतरी विधानसभा के नगर निकाय क्षेत्र के दर्शनार्थीयों का मंगलवार को रंजना साहू ने आरती वंदन कर हरी झंडा दिखाकर रवाना किया, विदित हो कि चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन कराने का संकल्प लिया था जिसे पूरा करते हुए सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेन से भक्तों को अयोध्या दर्शन कराया जा रहा है उसी कड़ी में धमतरी विधानसभा के नगर निकाय क्षेत्र से पहला जत्था इतवारी बाजार बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण स्थल से रवाना हुआ, दर्शनार्थियों को रवाना करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी के लिए प्रभु श्री राम का दर्शन करना एक सपने जैसा है आज वह सपना जब पूरा हो रहा है तो हृदय प्रफुल्लित है हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम की कृपा समस्त देशवासियों पर बनी रहे ऐसी कामना करते हैं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि नेतृत्व में लगभग 550 वर्षों के संघर्ष के उपरांत हम सबके आराध्य भगवान श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई और अब पूरा प्रदेशवासी भाजपा सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार भगवान श्री राम लला के मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं, परम सौभाग्य है कि आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन गया है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, प्रकाश गोलछा, भाजपा जिला महामंत्री अविनाश दुबे, पार्षद सुशीला तिवारी, पार्षद श्यामा साहू, पार्षद मिथलेश सिन्हा, भागवत यादव सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।