पुलिस कर्मियों को दिया गया फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण

धमतरी। रुद्री पुलिस लाइन के बाहर रखी गाडिय़ों में भीषण आग लग गई थी। कंडम गाडिय़ों में आग लगने से 35 वाहन जलकर राख हो गए। दमकल की टीम जबतक गाडिय़ों में लगी आग को बुझा पाती तब तक सभी गाडिय़ां राख में तब्दील हो चुकी थी। इस हादसे से सबक लेते हुए धमतरी पुलिस ने ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया। जिसके तहत पुलिस कर्मियों को आग लगने पर कैसे खुद को बचाना है और कैसे संपत्ति की सुरक्षा करनी है यह बताया गया। दमकल विभाग की एक्सपर्ट टीम ने पुलिस कर्मियों को डेमो देकर सारी तरकीबों से रुबरु कराया। दमकल विभाग ने बताया कि सामान्य आग और सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बुझाना चाहिए। दमकल की टीम ने सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझाने के तरीके भी बताए। रुद्री दरअसल गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। कई बार आग लापरवाही से लगती हैं तो कई बार भीषण गर्मी इसकी वजह बनती है। दमकल विभाग की ओर से अक्सर बताया जाता है कि आग लगने पर पहले हमें खुद को सुरक्षित करना है। फिर दूसरों की जान भी बचानी चाहिए। आग लगने की घटनाओं को कम किया जा सके इसके लिए सभी सतर्क रहना चाहिए। घर से बाहर जाते वक्त गैस सिलेंडर को रेग्युलेटर से बंद करना चाहिए। घर में लगे बिजली के उपकरणों को बंद कर बाहर जाना चाहिए। मेन स्वीच से घर की बिजली नहीं होने पर बंद करना चाहिए। आग लगने पर तुरंत फायर बिग्रेड को खबर करनी चाहिए। इसके साथ ही आग लगने पर लिफ्ट की जगह सीढिय़ों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
