धमतरी से चातुर्मास पूर्ण कर विशुद्ध सागर जी म. सा. पुन: पहुंचे कैवल्यधाम
कैवल्यधाम में प्रवेश अवसर का धमतरी श्री संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाजजन बने साक्षी
समाजजनों ने कहा गुरुभगन्वतों ने चातुर्मास को बनाया ऐतिहासिक जिसके के लिए सम्पूर्ण समाज है आभारी
धमतरी। परम पूज्य उपाध्याय प्रवर अध्यात्म योगी श्री महेंद्र सागर जी म.सा. स्वाध्याय प्रेमी परम पूज्य श्री मनीष सागर जी म.सा. के शिष्य रत्न युवासंत ,परमात्म भक्ति प्रेरक परम पूज्य विशुद्ध सागर जी म.सा. , परम पूज्य जीतवर्धन जी म.सा. परम पूज्य पुण्यवर्धन जी म.सा. धमतरी में ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण कर आज पुन: कैवल्यधाम तीर्थ पहुंचे। पूज्य मुनि भगवन्तों के विहार के समय विहार सेवा समिति एवं मणिधारी मित्रमंडल विशेष रूप से उपस्थित रहा। आज कैवल्यधाम तीर्थ प्रवेश एवं गुरु शिष्य के अदभुत मिलन का पूरा धमतरी श्रीसंघ साक्षी बना।
परम पूज्य महेंद्र सागर जी म.सा. परम पूज्य मनीष सागर जी म.सा. द्वारा चातुर्मास हेतु परम पूज्य विशुद्ध सागर जी म.सा. आदि ठाणा को धमतरी भेजा गया जिसके लिए पूज्य गुरुभगवंतो का धमतरी श्रीसंघ सदैव आभारी रहेगा। पूज्य गुरु भगवंत विशुद्ध सागर जी म.सा. ने इस चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाया। जो धमतरी श्रीसंघ एवं पूरे धमतरी नगर के लिए अविस्मरणीय रहेगा। आज कैवल्यधाम तीर्थ में धमतरी श्रीसंघ की ओर से पुन: आने वाले वर्ष में चातुर्मास की विनती की गई । जिसके संबंध में पूज्य गुरुभगवंतो ने उचित विचार करने की बात कही। कैवल्यधाम में प्रवेश के अवसर पर विजय गोलछा, संजय लोढ़ा, लूणकरण गोलछा, शांति वैद, भंवरलाल बेद, गौतम पारख, कुशल चोपड़ा, प्रतीक बैद, राहुल पारख, दर्शन बैद, कान्हा गांधी, रूपेश बरडिया, भव्य भंसाली, अलित बुरड़, धन्निबाई बरडिया, राजकुमारी पारख सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।