विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा पांच गांव में रूकवाई गई चंगाई सभा
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम मुजगहन, पचपेड़ी, करेली छोटी, भेलवाकुदा, भटगांव में चल रहे चंगाई सभाओं को पुलिस प्रशासन के सहयोग से रोका गया। ग्राम पचपेड़ी में दुर्गावाहिनी की बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और चंगाई सभा को बन्द करवाया। जिला के पदाधिकारियों सन्दीप अग्रवाल, दीपक सिंह ठाकुर, रामचन्द्र देवांगन, डाकेश्वर साहू, गौरव जैन, चित्रेश, मन्नू, जतिन एवं विहिप के मार्गदर्शक मोहन साहू ने जिला पुलिस अधीक्षक एवम उनके टीम का आभार व्यक्त किया एवं जितने भी प्रार्थना सभा जो रजिस्टर ऑफ सोसाइटी द्वारा पंजीकरण किया गया है उसके बायलॉज और दस्तावेजों की जांच के लिए निवेदन किया एवं वहां आने वाले लोगों की सूची बनाकर आरक्षण समाप्त करने की अपील की है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा है कि बहुत जल्द सोसाइटी ऑफ रजिस्ट्रेशन के अधिकारियों से मिलकर छत्तीसगढ़ स्तर पर अवैध प्रार्थना सभाओं के पंजीकरण निरस्त करवाने आवश्यक पहल किया जाएगा।