सनातन सेना ने रैली निकालकर धर्मांतरण के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
धमतरी । विगत दिवस पोटियाडीह में लिनेश साहू द्वारा अवैध रूप से धर्मातरण के दबाव के कारण आत्महत्या किया गया। जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। विरोध में सनातन सेवा और सर्व हिन्दू समाज ने रैली निकालकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही धर्मांतरण रोकने और इसमें संलग्न लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा गया कि दबाव पूर्वक धर्मातरण का खेल पूरे जिले में खुलेआम चल रहा है, ऐसे कृत्य से सनातन समाज में एक प्रकार से वातावरण दूषित हो रहा है। जिस प्रकार की घटना ग्राम पोटियाडीह में घटित हुई और उसमें जिन भी अवैध चर्च एवं पास्टर का दबाव उस युवक पर रहा था, उन पर भी एफआईआर दर्ज हो और दंडात्मक कार्यवाही किया जाए। साथ ही युवक के पीडि़त परिवार को शासन प्रशासन की ओर से क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए। इस अवसर पर सनातन सेना के प्रमुख डाकेश्वर कुमार, समाजसेवी दीपक ठाकुर, मोहन साहू प्रांत सह सेवा प्रमुख, गौरव मगर, साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, नामदेव राय, कोमल सार्वा, रोषण गोस्वामी, रिंकी सेन, खूबलाल साहू, दिलीप साहू, प्रवीण साहू, तुषार साहू, नीरेश ठाकुर, सत्यम सिन्हा, विरेन्द्र साहू, डुमेश्वर साहू, पुनेश सार्वा, तुषार कुमार, सत्यम सिन्हा, हितेश्वर, सतीश यादव, अशोक कुमार, गौरव सोनी, मोहन यादव, रवि साहू, देवेन्द्र साहू, वेदप्रकाश समेत बड़ी संख्या में सनातन सेना के लोग उपस्थित थे।