धमतरी के प्राइम लोकेशन में दुकान लेने का सुनहरा मौका
दीपावली पूर्व नगर निगम ने दुकानो के लिए निकाली निविदा, अभी से ही कर सकते आवेदन
शहर के हृदय स्थल में मिलेगा दुकान, अपनानी होगी यह आसान प्रक्रिया
दीपावली पूर्व धमतरी के अलग-अलग प्राइम लोकेशन में दुकान लेने का सुनहरा मौका मिल रहा है, वह भी आसान दरों पर इसके लिए नगर पालिक निगम धमतरी ने निविदा जारी कर दिया है और आवेदन करने की तिथि से लेकर निविदा खोले जाने की तिथि भी बता दी है। अगर शहर के हृदय स्थल के समीप दुकान लेने की इच्छुक हैं तो शीघ्र ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं तथा निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए नगर निगम धमतरी में आकर संपर्क किया जा सकता है। शहर के पाश इलाके घड़ी चौक के समीप के बालक चौक के लिए निविदा जारी कर दी गई है। बालक चौक की नई दुकान तथा बालक चौक पीछे के दुकान दोनों के लिए निविदा जारी की गई है। बालक चौक के पीछे स्थित कॉम्प्लेक्स के भू तल पर 13 दुकानें तथा प्रथम तल पर 12 दुकानें निर्मित है। इसी प्रकार बालक चौक स्थित नए कॉम्प्लेक्स में द्वितीय तल पर 15 दुकानें तृतीय तल पर 16 रिक्त है जिसके लिए निविदा जारी की गई है। सिहावा चौक स्थित शॉपिंग कॉप्लेक्स के भूतल पर 12 दुकानें रिक्त है। नगर पालिका हाई स्कूल के पीछे 1 दुकान रिक्त है, सदर उत्तर वार्ड के प्रथम तल में 3 दुकानें रिक्त है। रत्नाबांधा के 3 दुकान, इतवारी बाजार स्थित प्रथम तल के कॉम्प्लेक्स में 20 दुकानें तथा 1 दुकान आईडीएसएमटी योजना अंतर्गत रिक्त है इन सभी कुल 96 दुकानों के लिए भी निविदा प्रकिया कर दी गई है। नगर निगम धमतरी के अंतर्गत रिक्त दुकानों को लेने का मौका मिल रहा है वह भी शहर के सबसे अच्छे लोकेशन पर इसके लिए इच्छुक कोई भी व्यक्ति दुकान को लेने के लिए निविदा की प्रक्रिया में भाग ले सकता है और दुकान का आवंटन नियमों की प्रक्रिया के तहत प्राप्त कर सकता है।बालक चौक के पुराने शॉपिंग कॉप्लेक्स के निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति आज से 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। टेंडर में भाग लेने के लिए आवेदन फार्म नगर निगम धमतरी में जमा किया जा सकता है तभी वे निविदा में शामिल हो पाएंगे। अन्य जानकारी के लिए निगम के राजस्व विभाग से संपर्क किया जा सकता है।