पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर महिला मोर्चा कुरूद द्वारा तीज मिलन एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन
प्रधानमंत्री महिलाओं को उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने कर रहे लगातार प्रयास - ज्योति चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा अवसर पर परंपरानुसार भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से तीज मिलन कार्यक्रम एवं महिला सम्मान समारोह पुरानी मंडी परिसर कुरूद में आयोजित किया गया। जिसमें कुरूद विधानसभा क्षेत्र के 3500 से ज़्यादा माता-बहने, महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से खेल-कूद, सावन-झूला, मटका फोड़, फुगड़ी, चॉकलेट दौड़ के आयोजन सहित वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिभा अजय चन्द्राकर ने विशाल महिला जनसमूह का अभिनंदन किया, बेहतरीन आयोजन के लिए महिला मोर्चा पदाधिकारियों को बधाई दिये, कार्यक्रम के संयोजक और अध्यक्षता कर रही कुरूद विधानसभा महिला मोर्चा की प्रभारी ज्योति चन्द्राकर ने कुरूद नगर एवं क्षेत्र से आये हज़ारों हज़ार मातृशक्तियों का अभिवादन करते हुए कहा कुरुद क्षेत्र मे सालो से अजय चन्द्राकर जैसे मज़बूत नेतृत्व है इसे सम्भालकर रखना हम सबकी जि़म्मेदारी है।
हमारे पुरोधा पंडित दीनदयाल ने जिस बीज को बोया था हमारे पूर्वजो ने अपने त्याग, तपस्या से जिसे सींचा आज वह बीज एक विशाल वट वृक्ष के रूप में परणीत हो गया है, मोदी जी जैसे देश के प्रधानमंत्री के रूप में आज भारत का नाम विश्व पटल पर चमका रहे है, महिला आरक्षण के सपना को हक़ीक़त में बदलने वाले प्रधानमंत्री महिलाओं को उन्नति के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं बना रहे है, हम सब भी देश को आगे बढ़ाने में, क्षेत्र को आगे बढ़ाने में मदद करें।