संयुक्त सचिव एवं जिला प्रभारी ‘‘विकसित भारत संकल्प योजना‘‘ पंकज बोड़खे ने ली समीक्षा बैठक
पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य- पंकज बोड़खे
धमतरी संयुक्त सचिव भारत सरकार एवं जिला प्रभारी विकसित भारत संकल्प योजना श्री पंकज बोड़खे ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प योजना के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे राज्य भर में चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प योजना का लक्ष्य केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाना है। साथ ही ऐसी योजनाएं जिनसे तत्काल लाभान्वित नहीं किया जा सकता, उन योजनाओं के तहत् हितग्राहियों से आवेदन जरूर लें। उन्होंने कहा कि जिले में विकसित भारत संकल्प योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र मंडल, उपसंचालक पंचायत श्री अविनाश मसराम, उपसंचालक कृषि श्री मोनेश साहू, महाप्रबंधक उद्योग श्री एसपी गोस्वामी, जिला खाद्य अधिकारी श्री बसंत कोर्राम, डीपीएम प्रिया कंवर के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी जिले में संचालित किये जा रहे संकल्प शिविरों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों का टीबी, सिकलिंन सहित अन्य बीमारियों की जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार उन्हें दवाईयां भी प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही जिन हितग्राहियों का आधार पंजीयन नहीं हुआ है अथवा आधार में ़त्रुटि है, उसे भी शिविर में नवीन पंजीयन अथवा अपडेट किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने बताया कि योजनाओं में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रमुख है। इन योजनाओं से जुड़े सभी पात्र हितग्राहियो को इसका अधिक से अधिक प्रदान किया जा रहा है।