डाक बंगला वार्ड में रंगमंच का लोकार्पण महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य,पार्षद जनों द्वारा किया गया
धमतरी/ डाकबंगला वार्ड में नंदी चौक के पास रंगमंच/चबूतरा निर्माण कार्यों का लोकार्पण मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,अवैश हाशमी,राजेश पांडे, कमलेश सोनकर,वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम,पार्षद संजय डागौर,पूर्व पार्षद चंद्रभान मेश्राम एवं वार्ड वासियों द्वारा किया गया.रंगमंच/चबुतरा निमार्ण की भूमि पूजन होने पर वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया.इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग पर रंगमंच/चबूतरा का निर्माण किया गया है। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में रंग मंच से सांस्कृतिक,धार्मिक,समाजिक आयोजनो के साथ अन्य आयोजनों के लिए वार्ड में ही एक उचित स्थल मिल जायेगा,
पार्षद सोमेश मेश्राम ने कहा कि नंदी चौक पे विगत कई वर्षों से पुराना खंडर रूपी एक सार्वजनिक कक्ष था जिनकी छत्ते गिरने की शिकायत मिल रही थी, वार्ड वासियों के मांग पर इसे सार्वजनिक सांस्कृतिक रंग मंच बनाया गया जहा वार्ड वासियों द्वारा गणेश,दुर्गा पंडाल सहित अपने सुख–दुख के कार्यों को अच्छे से कर पाएंगे,वार्ड वासियों के सुविधाओ में योजना बनाकर निरंतर विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है ।
इस दौरान पंचू राम साहू,गणेश राव,रामलाल साहू,नारायन लाल साहू,बैशाखू साहू,लखन साहू,अमृत साहू,गोविंद साहू,रामू साहू,चैतू राम साहू,भारत साहू,राम कुमार साहू,रमायान साहू,देव साहू, ईश्वर साहू, शीत कुमार साहू,दिनेश रामटेके,गणेश राम कद्दु सहित अधिक संख्या मे वार्डवासी उपस्थित थे।