सिंधौरीकला में हुई यूपी की युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
प्रथम दृश्य हो रहा हादसा प्रतीत, एफएसएल जांच व पीएम रिपोर्ट के बाद हो पायेगा मौत के कारणों का सही खुलासा
धमतरी। आज सुबह एक युवक का शव मिला। जिसके पश्चात पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। प्रथम दृश्या यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगलो से पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुरुद थानान्तर्गत सिंधौरीकला के पास से भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत विशाखापटनम तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। उक्त कार्य में उत्तर प्रदेश निवासी युवक राजकुमार सिंह 35 वर्ष जो कि गार्ड का काम करता था। नाईट ड्यूटी पर था। सुबह उसकी लाश मिली। प्रथम दृश्य पुलिस इसे हादसा मान रही है। पुलिस द्वारा ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक रात में रोड निर्माण के लिए लगाये गये पाईप छड़ों पर सोते हुए गिर गया होगा। जिसके पश्चात गले में पाईप से चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई होगी। मृतक के शरीर पर चोट व मारपीट सहित संदिग्ध निशान नहीं मिले है। इसके बाद भी कुरुद एसडीओपी कृष्णकुमार पटेल ने रायपुर एफएसएल टीम को जांच हेतु मौके पर बुलाया है। टीम द्वारा बारिकी से जांच की जाएगी। इसके पश्चात पोस्ट मार्टम कराया जायेगा जिसके रिपोर्ट के आधार पर मौते के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। बहरहाल आसपास के क्षेत्र में इस मामले को हत्या से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
यूपी की युवक जो कि भारतमाला प्रोजेक्ट में गार्ड का काम करता था, शव बरामद हुआ है। प्रथम दृश्य हादसा प्रतीत हो रहा है। लेकिन एफएसएल टीम की जांच व पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण पूर्णत: स्पष्ट हो पायेगा।
कृष्णकुमार पटेल
एसडीओपी, कुरुद